- दिव्यांग जन कल्याण समिति ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा मांग पत्र।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर दिव्यांग जन कल्याण समिति के दर्जनों सदस्य मंगलवार को कमिश्नरी चौराहे पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हाथों में कटोरा लेकर जमकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान दिव्यांग जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि, पिछले कुछ वर्षों से दिव्यांग समाज अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहा है, लेकिन उनकी किसी भी समस्या का समाधान ना तो जिला प्रशासन के द्वारा और ना ही सरकार के द्वारा किया गया। यहीं तक कि दिव्यांगों के लिए रोजगार न होने की स्थिति में दिव्यांगों को गुजर-बसर करने के लिए भीख मांगने को लाचार हो रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान उन्होंने दिव्यांग एक्ट अधिनियम 2016 पूर्ण रूप से लागू किया जाने, यूडीआईडी कार्य की ही अंत्योदय कार्ड व आयुषमान कार्ड में समायोजित किया जाने, दिव्यांगों आरक्षण 15 प्रतिशत करने, क्योंकि दिव्यांगों की पहले जी श्रेणी 7 प्रकार की थी, जो अब यह बढ़ाकर 21 श्रेणी कर दी गई है। इसी लिए दिव्यांगों का 15 प्रतिशत करने, दिव्यांगों के लिए रोजगार शासन व प्रशासन द्वारा आवश्यक रूप से रोजगार उपलब्ध कराये जाने, दिव्याग व दिव्यांगों पर आश्रित बच्चों की शिक्षा नि:शुल्क की जाने, विद्युत बिजली व एलपीजी सिलेण्डर दिव्यांगों को नि:शुल्क प्रदान करने, दिव्यांग विभाग द्वारा 1 लाख से 10 लाख तक का लोन बिना गारंटी रोजगार के लिए प्रदान करने की मांग की।