Thursday, April 17, 2025
HomeEducation Newsसृष्टि को नारी स्वरुप में दिखाया गया एमपीजीएस शास्त्रीनगर में

सृष्टि को नारी स्वरुप में दिखाया गया एमपीजीएस शास्त्रीनगर में

  • बड़ी धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर का वार्षिकोत्सव समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की थीम सृष्टि एक अनुपम यात्रा रही। जिसमें सृष्टि को नारी के स्वरूप में प्रतिबिम्बित करते हुए नारी सशक्तिकरण को प्रदर्शित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।

 

 

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना आहूजा द्वारा मुख्य अतिथि एस धारिणी अरुण (हेड आॅफ द सेंटर आॅफ एक्सीलेंस सीबीएसई हेड आॅफिस रीजनल आॅफिसर नोएडा), विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डाक्टर माधुरी बर्थवाल (प्रसिद्ध संगीतज्ञ एवं उत्तराखंड लोक गायिका) एडवोकेट गजेंद्र सिंह धामा एवं विद्यालय प्रबंधन के स्वागत व दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ।

इस अवसर पर छात्र-समिति द्वारा सत्र 2023-24 की विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का भी विमोचन किया गया। इस शुभ अवसर पर सीबीएसई बास्केटबॉल गर्ल्स टूनार्मेंट क्लस्टर में राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाली विद्यालय की विजेता बास्केटबॉल टीम को प्रशस्ति पत्र तथा उपहार दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

 

 

विक्रमजीत सिंह शास्त्री मैनेजिंग डायरेक्टर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाना आवश्यक है, क्योंकि इनसे विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना आहूजा सिटी कोआॅर्डिनेटर (सीबीएसई) ने कुसुम शास्त्री (को-फाउंडर एंड वाइस चेयरपर्सन एमपीएस ग्रुप), केतकी शास्त्री (मैनेजिंग डायरेक्टर एमपीएस ग्रुप), मधु सिरोही मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं अभिभावक का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments