नई दिल्ली: सदन की कार्यवाही को लेकर अरुण गोविल ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना। उन्होंने कहा विपक्ष (सदन की कार्यवाही)नहीं चलने दे रहा है। वो क्या दिखाना चाहते हैं।
भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, “विपक्ष (सदन की कार्यवाही)नहीं चलने दे रहा है। वो क्या दिखाना चाहते हैं?…संसद किस लिए होता है कि नए-नए बिल आते हैं, बिलों में संशोधन होता है, फिर उसपर बहस होती है लेकिन बहस का मतलब शोर मचाना नहीं होता…विरोध जताया जा सकता है लेकिन उस विरोध को जताने का एक सभ्य तरीका होना चाहिए…यह बहुत निंदाजनक है…।”