हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 26 दिसम्बर से

Share post:

Date:

  • स्थानीय आईटीआई साकेत के मैदान पर रंगीन पोशाकों में होंगे मैच, विजेता को मिलेगा 21 हजार,
  • 13वें हेमा कोहली मेमोरियल टूर्नामेंट में तीन वर्गों में खेला जाएगा,

शारदा रिपोर्टर मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत के मैदान पर हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूनार्मेन्ट इस साल 26 दिसम्बर से आयोजित किया जा रहा है। हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के चेयरमैन विवेक कोहली ने बताया कि पिछले 12 सालों से सफल हो रहे हेमा कोहली मेमोरियल टूनार्मेन्ट में इस बार आईपीएल की तर्ज पर रंगीन पोशाक में होगा। इस टूनार्मेन्ट में विजेता टीम को 21000 रुपये व उपविजेता टीम को 15000 रुपये नकद के साथ-साथ विजेता, उपविजेता को ट्राफियों के साथ साथ सभी टीमों को प्रमाण पत्र एवं मोमेन्टो से सम्मानित किया जायेगा।

उन्होंने बताया सीनियर वर्ग में 21000 विजेता को व उपविजेता को 15000 रुपए दिये जायेंगे। उपाध्यक्ष अर्जुन कोहली ने बताया कि 13वें हेमा कोहली मेमोरियल टूर्नामेंट में तीन वर्गों में खेला जाएगा।

जिसमें जूनियर, सबजूनियर व सीनियर वर्गों में आयोजन किया जायेगा। जूनियर वर्ग व सबजूनियर वर्गों में सभी खिलाडियों को प्रमाण पत्र, मोमेन्टो, बेस्ट बोलर, बेस्ट बेट्समेन व मैन आॅफ दी सीरीज तथा अन्य आकर्षक पुरूस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। सचिव अतहर अली ने बताया कि 12 सालों से सफल हो रहे आल इण्डिया 20-20 हेमा कोहली में इस बार तीन ग्रुपों में टूनार्मेन्ट कराया जा रहा है।

टूनार्मेन्ट में मैन आॅफ दी मैन के साथ साथ बैस्ट बैड्समैन, बेस्ट बोलर व मैन आॅफ दी सिरीज के साथ आकर्षक पुरस्कार से खिलाडियों को सम्मानित किया जायेगा।

इस टूनार्मेन्ट में रूकमणी मुरादाबाद, अमृतसर राजपूत वारियर्स, अमृतसर ब्लास्टर, ऋषभ क्रिकेट अकादमी मेरठ, नेशनल क्रिकेट अकादमी बुलन्दशहर, गुरुतेग बहादुर क्रिकेट अकादमी मेरठ. आईटीआई क्रिकेट अकादमी मेरठ, स्टेग यौद्धा मेरठ, पंजाब एलीमिनेटर, जेएमएस क्रिकेट अकादमी हापुड, अमृतसर वोकस सहारनपुर क्रिकेट अकादमी, यगामी क्रिकेट अकादमी मेरठ, देव क्रिकेट अकादमी दिल्ली, आदि टीमें भाग लेंगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पांच मैचों में सईम अयूब का तीसरा शतक

एजेंसी, जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे...

ऑस्टेलिया में जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साल से...

अफगानी खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

एजेंसी, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में...