शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती के रहने वाले एक युवक ने गुरूवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सरधना पुलिस ने उस पर फर्जी तमंचा लगाकर जेल भेज दिया था। पुलिस ने उसका फोन भी छीना हुआ है, पुलिस फोन नहीं लौटा रही है।
नई बस्ती धरमपुरा के रहने वाले शाहबाज ने गुरूवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह 9 नवंबर को सरधना में कृपा की माता का मेला देखने गया हुआ था। सभी सरधना थाने के पुलिस कर्मियों ने उसे बिना किसी कारण पकड़ लिया और थाने ले गए। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उसे जेबकतरा बताते हुए उसके साथ मारपीट की और उस पर अपने पास से तमंचा लगाकर चालान कर दिया।
शाहबाज ने बताया कि पुलिस ने उसका मोबाइल भी ले लिया था वह थाने मोबाइल लेने पहुंचा तो पुलिस मोबाइल नहीं दे रही है। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर मामले में कार्यवाही की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।