Home न्यूज़ यूपी की नौ सीटों पर दोपहर एक बजे तक 31.21 फीसदी मतदान

यूपी की नौ सीटों पर दोपहर एक बजे तक 31.21 फीसदी मतदान

0
  • अखिलेश ने भाजपा पर लगाया बेईमानी का आरोप
  • मरापुर और कुंदरकी में बवाल, पुलिस पर पथराव

एजेंसी, लखनऊ: यूपी में 9 सीटों पर 1 बजे तक 31.21 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं नौ बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान हुआ था। उपचुनाव में सीधी टक्कर बीजेपी और सपा के बीच है, यही वजह है कि यूपी उपचुनाव को अगले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। ऐसे में दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

गाजियाबाद में 11 बजे तक 12.87 प्रतिशत वोटिंग

गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सुबह सात बजे से नौ बजे के बीच 5.36 प्रतिशत मतदान हुआ है। शाम पांच बजे तक मतदाता अपना वोट दे सकेंगे।
मतदान को लेकर सुबह क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के बाहर लगभग 50 से अधिक मतदाता मतदान शुरू होने से पहले पहुंचे, इनमें अधिकतर मतदाता वह रहे जो कि दिल्ली, नोएडा में ड्यूटी करने के लिए जाते हैं। वह अपने मताधिकार का प्रयोग ड्यूटी पर जाने से पहले करना चाहते थे।
उपचुनाव में मतदाताओं में उत्साह की कमी कहें या मौसम का असर। अधिकांश बूथों पर इक्का-दुक्का ही मतदाता नजर आ रहे हैं। बूथों पर मतदान कर्मियों से लेकर बीएलओ व सुरक्षा कर्मी मतदाताओं की राह ताकते दिखे। युवा मतदाताओं की संख्या सुबह में बेहद कम दिखी।
अधिकांश युवा या तो घरों में या मैदान में खेलते दिखाई दिए। सुबह नौ बजे तक मात्र 5.36% मतदान हुआ है। इसमें 16980 और 7775 महिला मतदाता शामिल हैं। शाम पांच बजे तक मतदाना अपना वोट कर सकेंगे। पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर हंगामा हो गया। पुलिस पर पथराव किया गया है। समाजवादी पार्टी ने मीरापुर विधानसभा में पुलिस पर मतदाताओं से अभद्रता करने, वोट डालने से रोके जाने का आरोप लगाया है। सुबह नौ बजे तक 9.67 प्रतशित मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के मुताबकि, मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा 13.59 प्रतशित मतदान हुआ है। वहीं, सबसे कम गाजयिाबाद सीट पर 5.36 प्रतशित वोट डाले गए हैं।

मतदान के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारियां की हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब 34.35 लाख मतदाता 90 प्रत्याशियों की किस्मत का निर्णय करेंगे। इनमें 11 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। उपचुनाव में भाजपा आठ व उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है। बसपा भी इस उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर ताल ठोक रही है। हाजी रिजवान ने जिला व पुलिस प्रशासन पर मतदाताओं को रोकने का आरोप लगाया।

नाकाबंदी करके मतदाताओं को रोकने के साथ ही पोलिंग बूथ पर फर्जी का लगाया आरोप कानपुर में भाजपा कार्यकतार्ओं ने चुन्नीगंज जिला राजकीय इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र के बाहर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाताओं को पुलिस धमका रही है, जिससे मतदान प्रभावित हो रहा है।

सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग की है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से वोट डालने जाएं। इस चुनावी गड़बड़ी की सूचना हर तरफ फैल गई है। चुनाव आयोग भी सतर्क हो गया है और अब उसकी तरफ से ये आश्वासन मिल रहा है कि जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से जाएं और अपना वोट जरूर डालें। अब कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here