– इटावा हत्याकांड में एक और खुलासा, परिवार की जरूरत की नहीं थी कोई चिंता
– दिल्ली जाएगी इटावा पुलिस
इटावा- सामूहिक हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। परिवार की हत्या करने वाला आरोपी मुकेश पत्नी और बच्चों को जरूरतें पूरी न करके तीन साल से एक महिला के साथ ऐश करने में लगा हुआ था। वारदात के बाद से महिला गायब हो गई है।
हत्यारोपी ने दो साल पहले दिल्ली में चांदी की रिफाइनरी लगाई थी। जिसमें घाटा होने पर उसे झटका भी लगा है। घर से जेवर भी बरामद नहीं हुए हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने 16 घंटे में जेवरों को ठिकाने लगाया है।
सामूहिक हत्याकांड का आरोपी मुकेश शुरू से ही सोना-चांदी के व्यापार कर करता था। शादी से पहले मुकेश ने कानपुर से थोक का काम शुरू किया था। पहली पत्नी की मौत के बाद उसने गल्ला मंडी में दुकान खरीदी थी। जिसमें छोटा भाई रघुवेश बैठता था। छोटे भाई की मौत के बाद 2022 में मुकेश ने दुकान बेच दी। दुकान बेचने पर भी रेखा ने विरोध किया था। बहन का कहना था कि बेटे के लिए दुकान काम आएगी।
इसके बावजूद मुकेश ने 16 लाख की दुकान बेचकर दिल्ली में एक रिश्तेदार के साथ चांदी की रिफाइनरी का काम शुरू किया था। जेल जाने से पहले दिल्ली वाले रिश्तेदार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर काम में घाटा होने की बात कही थी। रेखा के भाई रविंद्र सोनी ने बताया कि बहन के पास करीब दो सौ ग्राम जेवर था। लेकिन वारदात वाले दिन मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों की मौजूदगी में अलमारी का लॉकर चेक किया था। जिसमें कोई जेवर नहीं मिला, न ही बच्चों व पत्नी के गले में कोई चेन मिली।
रविंद्र का कहना है कि वारदात के बाद जेवर को ठिकाने लगाया है। साथ ही पहली पत्नी की रिश्तेदार महिला से वह उसके सामने भी फोन पर भी बात करता था। बहन के घर में विवाद न हो इसलिए उसने यह बात किसी को नहीं बताई थी। दिवाली के दो दिन पहले रेखा अपने बेटे अभीष्ट को लेकर पटाखे खरीदने मायके भी गई थी।
मुकेश कानपुर में रह रही महिला का खर्च भी उठा रहा था। महिला के तलाक से पहले मुकेश उसके पति के साथ बैठकर शराब भी पीता था। इसी बीच महिला के पति से रिश्ते बिगड़े और तलाक हो गया, दो साल से महिला की जिम्मेदारी मुकेश उठा रहा था। पत्नी इस बात का विरोध करने लगी थी। रेखा ने मुकेश से परिवार सहित जान देने की बात कही थी।
इसी बात पर मुकेश ने साजिश रची और सामूहिक आत्महत्या की कहानी गढ़ दी। उधर, वारदात के बाद महिला भी कानपुर में गायब हो गई है। पुलिस हत्यारोपी के मोबाइल से साक्ष्य इकट्ठा करने में जुट गई है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने चताया कि इस मामले में जिन लोगों के भी नाम सामने आ रहे हैं। उन सभी से पूछताछ करने के लिए पुलिस जाएगी। टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्दी ही सभी से पूछताछ होगी। जो भी लोग इस मामले में घटना को लेकर जिम्मेदार होंगे उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी।