गोड्डा- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का चॉपर झारखंड के गोड्डा में फंस गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एटीसी से क्लीयरेंस न मिलने के कारण राहुल का हेलिकॉप्टर आधे घंटे से गोड्डा में ही खड़ा है। वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि ढट मोदी की सभा के कारण राहुल के हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया है।
महागामा विधानसभा क्षेत्र में रोका गया राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर
बता दें कि गोड्डा के महागामा विधानसभा क्षेत्र के बलबड्डा हाई स्कूल मैदान में राहुल गांधी की सभा हुई। इसके बाद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को सभा स्थल पर रोक दिया गया है। पूरी भीड़ भी राहुल के साथ खड़ी हो गई है। महागामा की कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को रोके जाने पर केंद्रीय एजेंसियों की कड़ी आलोचना की है।