मेरठ– लोहियानगर थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिक किशोरी के अपहरण के मामले में किशोरी के मामा ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर उसकी बरामदगी की मांग करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लोहिया नगर के रहने वाले राहुल ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले कुछ युवकों ने 6 महीने पहले उसकी भांजी का अपहरण कर लिया था। जिसकी शिकायत उन्होंने थाना पुलिस से की थी। जिसके बाद पुलिस ने उसकी भांजी को बरामद कर लिया था। जिसके बाद वह दिल्ली अपने परिवार के साथ रहने चली गई थी।
पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी भांजी मेरठ आई थी। तभी लोहिया नगर के रहने वाले कुछ युवक उसका फिर से अपहरण कर ले गए। फिर इतने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी बाइक पर जा रहे थे। उसने आरोपियों की शिकायत डायल 112 की पुलिस से की। पुलिस ने उन्हें लोहिया नगर थाने में बंद कर दिया था। लेकिन लोहिया नगर थाना पुलिस ने आरोपियों से उसकी भांजी को बरामद नहीं कराया और उन्हें थाने से ही छोड़ दिया। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए अपनी भांजी को बरामद करने की गुहार लगाई है।