मेरठ। बुधवार को फलावदा थाना क्षेत्र स्थित गांव गड़ीना के सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा होकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का आरोप था कि गांव गड़ीना में 8 तारीख गौरव नाम के युवक की दबंगों ने खेत से लौटते समय पिटाई कर दी थी, हमले के बाद आरोपी फरार हो गए थे। फिलहाल, गौरव अस्पताल में भर्ती हैं, और आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। प्रदर्शन करने के दौरान उन्होंने थाना पुलिस पर आरोपियों से मिली भगत का आरोप और उन्हीं के यहां दबिश देकर परेशान करने का आरोप लगाया।
उन्होंने एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन करते हुए बताया कि गांव के दबंगों ने खेत से लौटते समय गांव के रहने वाले गौरव की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। उन्होंने बताया कि घटना का वीडियो होने के बाद भी पुलिस उल्टा पीड़ित परिवार पर ही दबाव बना रही है। और आरोपियों को संरक्षण दे रही है। ग्रामीणों का कहना है कि हमला गांव के प्रधान चुनाव की रंजिश के चलते हुआ है। पीड़ित परिवार ने गांव के प्रधान समेत पांच लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
लोगों ने एसएसपी से मामले में जल्द न्याय की मांग की है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की मांग की है। गांव के लोगों ने थाना पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए वहीं मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।