spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingश्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी का संबोधन

श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी का संबोधन

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वडताल में श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया।

-


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह में कहा, “भगवान स्वामी नारायण की कृपा से वडताल धाम में भव्य द्विशताब्दी समारोह का आयोजन हो रहा है, देश-विदेश से तमाम हरि भक्त वहां आए हैं। आज लोग भी सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं…”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जाति, धर्म, भाषा, ऊंच-नीच, पुरुष-महिला, गांव-शहर के आधार पर समाज को बांटने की साजिश चल रही है। यह जरूरी है कि हम राष्ट्रीय दुश्मनों की इस कोशिश की गंभीरता को समझें, इस संकट को पहचाने और मिलकर ऐसी हरकत को परास्त करें। हमें मिलकर काम करना है। हमें मजबूत, सक्षम और शिक्षित युवा तैयार करने हैं। विकसित भारत के लिए युवाओं को सशक्त बनाना होगा। कुशल युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत बनेंगे। हमारे युवाओं की वैश्विक मांग और बढ़ने वाली है। आज मैं दुनिया के जितने भी नेताओं से मिलता हूं, उनमें से ज्यादातर नेताओं की यही अपेक्षा होती है कि भारत के युवा, भारत की कुशल जनशक्ति, भारत के आईटी सेक्टर के युवा उनके देश जाएं और उनके देश में काम करें। भारत के युवाओं की क्षमता से पूरी दुनिया आकर्षित होती है।

 

  नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के वडताल स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर पीएम मोदी ने मंदिर के अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल कुछ लोग लालच में आकर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्वामीनारायण संप्रदाय का संदेश हमेशा एकता, शांति और सेवा का रहा है, और हमें इसे अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। मोदी ने मंदिर के अनुयायियों से अपील की कि वे समाज में भाईचारे को बढ़ावा दें और राष्ट्रीय एकता के लिए काम करें। पीएम ने इस अवसर पर स्वामीनारायण संप्रदाय के योगदान की सराहना करते हुए उनके आदर्शों को फैलाने का आह्वान किया।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts