- साध्वी प्रज्ञा का कांग्रेस पर आरोप, ‘मुझे मृत्यु दाई कष्ट दिये’।
एजेंसी, नई दिल्ली। भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा है। साध्वी प्रज्ञा ने ‘एक्स’ पर लिखा कि कांग्रेस का टॉर्चर सिर्फ पुलिस कस्टडी तक ही नहीं, मेरे जीवन भर के लिए मृत्यु दाई कष्ट का कारण हो गए। ब्रेन में सूजन, आंखों से कम दिखना, कानों से कम सुनना बोलने में असंतुलन स्टेरॉयड और न्यूरो की दवाओं से पूरे शरीर में सूजन एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाउंगी।