Rampur accident news: नींद की झपकी आ जाने से एक निजी बस लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई और बस में बैठे चालक के दो सहायक गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही की बस में सवारियां नहीं थीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नगर के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया और अन्य दो घायलों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
सुबह मिलक नगर के क्योरार बाईपास पर हुई। जहां बरेली में सवारियों को उतार कर खाली निजी बस दिल्ली जा रही थी। बस के चालक पंजाब स्थित जिला मरई थाना करेला ग्राम हथन निवासी 45 वर्षीय अमृतपाल को नींद की झपकी आ गई। धनेली उत्तरी के समीप बस के आगे चल रही लकड़ियों से भरी ट्रॉली से बस जा टकराई।
हादसे में बस चालक की मौत हो गई। वहीं बस में बैठे सह चालक और परिचालक पंजाब स्थित जिला संगरूर के थाना सेरान स्थित ग्राम डिल्लन पट्टी निवासी 34 वर्षीय सुखवंत सिंह और पंजाब स्थित जिला संगरूर के थाना चीमा मंडी के ग्राम छरोन निवासी 45 वर्षीय बलजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक और घायलों को एंबुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। वहां से घायलों को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराने से इनकार कर दिया।
कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में बस चालक की मौत हो गई थी। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया।