Thursday, April 24, 2025
HomeCRIME NEWSMEERUT NEWS: न्यूटीमा हॉस्पिटल के खिलाफ एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की शिकायत

MEERUT NEWS: न्यूटीमा हॉस्पिटल के खिलाफ एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की शिकायत

मेरठ- मेडिकल थाना क्षेत्र गढ़ रोड स्थित न्यूटीमा हॉस्पिटल के खिलाफ शुक्रवार (25 अक्टूबर) को एक युवक ने अस्पताल के डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। युवक का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही से उसके नवजात बच्चे की जिंदगी खतरे में है। वह आरोपी डॉक्टरों से शिकायत करता है तो डॉक्टर बच्चे का उपचार करने से इनकार करते हुए उसे धमका रहे हैं पीड़ित ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी एसएसपी को दी है। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए न्याय मांगा है।

सहारनपुर के गांव बोसा का रहने वाला संदीप शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर संदीप ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को डिलीवरी के चलते 19 अक्टूबर को मेरठ की न्यूटीमा अस्पताल में भर्ती कराया था।

संदीप ने बताया कि उसकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया जन्म के बाद से ही बेटे की कमर में दिक्कत हो गई। उसने डॉक्टर से शिकायत की, तो डॉक्टर उसे मामूली बात कह कर टरकाने लगे।

पीड़ित ने बताया कि जब उसने बेटे के एक्स रे कराए तो उसमें बड़ी कमी मिली। जब इसकी शिकायत की तो डॉक्टर ने उसे धमकी दे डाली और छुट्टी करने की बात पर आ गए। उसने छुट्टी लेने से इनकार किया तो डॉक्टर ने बच्चों का उपचार करने से भी मना कर दिया। पीड़ित ने शुक्रवार को एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments