मेरठ– यूपी के मेरठ में शुक्रवार (25 अक्टूबर) सुबह सिटी स्टेशन पर एक मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। सिटी स्टेशन से मेरठ कैंट स्टेशन के बीच हुई यह दुर्घटना हुयी है। घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
देशभर में लगातार अलग अलग जगह पर इस तरह की कई खबरें सामने आ रही हैं। जहां ट्रेनें पटरियों से उतरने की घटनाएं हुई हैं। कई लोगों पर इन घटनाओं को लेकर कार्रवाई भी की गयी है।वहीं आज सुबह सहारनपुर में भी ट्रेन पटरी से उतरने की घटना सामने आयी है।
इसीलिए, अधिकारी भी यह पता लगाने की कोशिश में जुट गये है, कि यह रेलवे विभाग की चूक है या फिर किसी की साजिश के तहत किया गया है। बता दें कि जांच के लिए रेलवे मुख्यालय से टीम मेरठ के लिए रवाना हो गई है।