मेरठ- बुधवार (23 अक्टूबर) को भारतीय किसान यूनियन (भानू) के अध्यक्ष सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व उनके पिता सहित चाचा जमीन पर जबरन कब्जा करने के आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गांव कायस्थ बाद के रहने वाले कुंवर बासित अली भाजपा में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पर लगातार जमीन कब्जाने के आरोप लग रहे हैं। दो दिन पहले भी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली व उसके पिता सहित परिवार वालों के खिलाफ गांव के लोगों ने एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष कुलदीप तोमर भारी संख्या में किसानों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे। कुलदीप तोमर ने बताया कि बासी अली और उसका पिता हमीद पहलवान व परिवार वाले उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। जब वह आरोपियों का विरोध करते हैं तो आरोपी उन्हें भाजपा की धमकी देकर उन्हें के खिलाफ थाने में शिकायत कर देते है।