मेरठ– मेरठ में सोमवार (21 अक्टूबर) को एक महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर एसएसपी ऑफिस पर तैनात महिला पुलिसकर्मी उसके पास पहुंची और किसी तरह उसे समझाकर शांत किया। महिला का आरोप था की नौचंडी थाना पुलिस ने उसे झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया था बार-बार शिकायत के बाद भी आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। महिला एसएसपी से पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर अड़ी हुई थी।
सोमवार को रेनू नाम की महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर जमकर हंगामा कर दिया। महिला का हंगामा देखकर एसएसपी ऑफिस पर तैनात महिला पुलिसकर्मी उसके पास पहुंचीं और किसी महिला को समझाने की कोशिश में लगी लेकिन महिला फिर भी नहीं मानी और अपने साथ लाये कागजों में आग लगा दी। उसके बाद चाकू निकालकर अपने हाथ की नस काटने के लिए चल दी। किसी तरह महिला पुलिसकर्मियों ने उसको रोक लिया।