Home Trending 12 विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जयपुर में एयर...

12 विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जयपुर में एयर इंडिया के विमान की आपात लैंडिंग

0
  • सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट,

एजेंसी, नई दिल्ली। इन दिनों फ्लाइट में बम की धमकी मिलना एक आम सी बात हो गई है। आए दिन ही फ्लाइट में बम की धमकी के कॉल आने लगे है। ऐसी ही घटना शुक्रवार को भी हुई जब दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट को शुक्रवार को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में डायवर्ट कर दिया गया। इस फ्लाइट में कथित तौर पर इसमें बम की धमकी मिली थी।

विस्तारा ने शनिवार सुबह एक बयान में कहा कि फ्लाइट फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गई है और अनिवार्य जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मंजूरी मिलने के बाद फ्लाइट अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी। विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा 18 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा की फ्लाइट यूके17 को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली। प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और एहतियाती उपाय के तौर पर पायलटों ने फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ने का फैसला किया।

दुबई-जयपुर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की शनिवार तड़के एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि जांच में बम की धमकी अफवाह निकली। विमान में कुल 189 यात्री सवार थे। उधर, दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की एक फ्लाइट में बम की धमकी मिली। इसके बाद फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट डायवर्ट किया गया। अनिवार्य सुरक्षा जांच के बाद विमान को लंदन रवाना किया गया है।

40 विमानों को मिल चुकी धमकी

बता दें कि हाल ही के दिनों में करीब 40 फ्लाइट को बम की धमकी मिल चुकी है। हालांकि जांच में यह सभी फर्जी निकलीं। मगर इन धमकियों की वजह से फ्लाइट को डायवर्ट और रद करना पड़ रहा है। इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। खबरों के मुताबिक बम की धमकी देने वाले व्यक्ति को नो-फ्लाई सूची में डाला जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो आरोपी फ्लाइट में उड़ान नहीं भर सकेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here