ऑनलाइन गेम हारने पर किशोर ने दी जान, कम उम्र में लग गया था चस्का

Share post:

Date:

  • ढाई लाख रुपये हारा तो लगा ली फांसी।

देवरिया। भलुअनी थाना इलाके के पोखर भिंडा गांव में रहने वाले कक्षा छह के छात्र ने खुदकुशी कर ली। छात्र नितिन शर्मा (15) पुत्र अंगद शर्मा का शव शुक्रवार की शाम कमरे में लगे पंखे से फंदे के सहारे लटकता मिला। जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। नितिन की मौत की वजह लोग आॅनलाइन गेम में दो से ढाई लाख रुपये हार जाना बता रहे हैं। वह पिछले कुछ दिनों से अवसाद में था।

पोखरभिंडा गांव निवासी नितिन शर्मा पुत्र अंगद शर्मा शाम को घर पर था, जबकि दादी और मां किसी काम से भलुअनी गई थीं। परिजनों के अनुसार, बाजार से वापस घर लौटने पर दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने के बाद भी नितिन ने दरवाजा नहीं खोला।

बताया जा रहा है कि अंदर से जवाब न मिलने पर लोग दरवाजा तोड़कर कमरे में गए। जहां सभी दंग रह गए। नितिन का शव कमरे में पंखे से साड़ी के फंदे के सहारे लटकता मिला। जिसे देख मां पछाड़ खाकर गिर पड़ी। जबकि दादी का रो-रोकर बुरा हाल था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया। सीओ बरहज आदित्य कुमार गौतम ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। इंस्पेक्टर भलुअनी रामाज्ञा सिंह ने बताया कि परिजन अंत्यपरीक्षण कराना नहीं चाहते थे।

कम उम्र में ही आॅनलाइन गेम का लग गया था चस्का
पोखरभिण्डा गांव के रहने वाले कक्षा छह के छात्र नितिन शर्मा की मौत से गांव में सन्नाटा है। उसके इस कदम से लोग हतप्रभ हैं। बताया जा रहा है कि नितिन को कम उम्र में मोबाइल पर आॅनलाइन गेम का चस्का लग गया था। बीते सितंबर माह में उसे करीब चार लाख रुपये का फायदा हुआ था। लेकिन इस बार उसे काफी नुकसान होना बताया जा रहा है। जिससे वह डिप्रेशन में था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...