MEERUT CRIME: दूध लेने जा रही नाबालिग के साथ तमंचे के बल पर छेड़छाड़: पुलिस पर तहरीर बदलवाने का आरोप
यूपी के मेरठ में एक नाबालिग किशोरी के साथ गांव के ही दबंग ने छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। किशोरी ने जब इसका विरोध कियो तो आरोपी ने तमंचे के बल पर उसे घर में खींचने का प्रयास किया। घटना उस वक्त हुई जब किशोरी दूध लेने दुकान पर जा रही थी। पीड़ित परिवार ने आज (15 अक्टूबर) एसएसपी ऑफिस पहुंतकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गांग की हैै।
-पुलिस ने जबरन तहरीर बदलवायी
-मनचले आरोपी ने किशोरी के पिता को भी पीटा
-आरोपी थाना पुलिस की गाड़ी के साथ बनाता है रील
मेरठ– किठौर थाना क्षेत्र के एक गांव में दूध लेने जा रही नाबालिक किशोरी को गांव के ही एक मनचले ने तमंचे के बल पर घर में खींचने का प्रयास कर दिया। पूरी घटना पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित परिवार ने आरोपी की शिकायत थाना पुलिस से की तो पुलिस ने पीड़ित परिवार से तहरीर बदलवा दी उसके बाद भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं की। पीड़ित परिवार ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि आरोपी थाना पुलिस की गाड़ी चलाकर रील बनाता है और उस रील को इंस्टाग्राम पर वायरल करता है।
मामला किठौर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे एक परिवार ने बताया कि गांव का ही रहने वाला एक मनचले ने दूध लेने जा रही उनकी नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर दी थी। किशोरी के विरोध करने पर आरोपी ने उसे तमंचे के बल पर घर में खींचने का प्रयास किया था।
परिवार का आरोप है कि आरोपी मनचले ने शिकायत के बाद पीड़ित परिवार पर हमला बोल दिया। हमले में किशोरी का पिता घायल हो गया था। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाना पुलिस की थी। आरोप है कि थाना पुलिस ने जबरन उनसे तहरीर बदलवा ली और उसके बाद भी कार्रवाई नहीं की।
सोमवार परिवार के लोग किशोरी को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे और आरोपी द्वारा छेड़छाड़ का वीडियो एसएसपी को दिखाकर कहा कि आरोपी इंस्टाग्राम पर थाने की गाड़ी चलाकर वायरल कर रहा है और थाना पुलिस आरोपी पर कार्रवाई नहीं कर रही है। एसएसपी ने पीड़ित परिवार को आरोपी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।