न्यूज डेस्क– हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनावों की मतगणना लगातार जारी है। वर्तमान में चल रही मतगणना के साथ, चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए रुझानों ने संकेत दिया कि जम्मू और कश्मीर में, जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वे जीत की ओर अग्रसर होते दिख रहे हैं।
वहीं फारूक अबदुल्लाह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि “जम्मू कश्मीर में उमर अबदुल्लाह मुख्यमंत्री बनेंगे” इसी बीच उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनावों के अभी तक के रूझानों को लेकर कहा कि मुझे इसका दुख है कि हरियाणा में भाजपा जीत रही है।
उन्होंने कहा,”10 साल बाद लोगों ने हमें अपना जनादेश दिया है। हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें…यहां ‘पुलिस राज’ नहीं बल्कि ‘लोगों का राज’ होगा। हम जेल में बंद निर्दोष लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे। मीडिया स्वतंत्र होगा…हमें हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विश्वास पैदा करना होगा। मुझे उम्मीद है कि भारत के गठबंधन के साथी यहां राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए हमारे साथ लड़ेंगे”
आपको बता दें कि हरियाणा में भाजपा 50 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य के खाते में 6 सीट आती दिखायी दी हैं।चुनाव को लेकर अभी भी मतगणना लगातार जारी है।
जम्मू कश्मीर में एनसी+कांग्रेस 51 सीटों पर आगे चल रही है, पीडीपी 2 सीटों पर, बीजेपी 28 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। तो वहीं अन्य 5 सीटों पर आगे चल रही हैं।