Home उत्तर प्रदेश Lucknow UP politics: करहल सीट से तेज प्रताप होंगे सपा प्रत्याशी

UP politics: करहल सीट से तेज प्रताप होंगे सपा प्रत्याशी

0
  • अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई है सीट पर संभालेंगे उनकी विरासत।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी की करहल सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। इस सीट से सपा ने तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया है। मैनपुरी की करहल सीट अखिलेश यादव के सांसद चुने जाने के बाद उनके इस्तीफे की वजह से खाली हुई है।

तेज प्रताप यादव मैनपुरी से सांसद भी रह चुके हैं। वे अखिलेश यादव के भतीजे हैं और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामद भी हैं। 2015 में तेज प्रताप यादव की शादी लालू की बेटी राजलक्ष्मी से हुई थी। तेज प्रताप रणवीर सिंह और मृदुला यादव के बेटे हैं। उनकी शुरूआती पढ़ाई नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई है। उन्होंने हायर एजुकेशन यूनाइटेड किंगडम से किया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। समाजवादी पार्टी की तरफ से करीब सात सीटों पर उम्मीदवार फाइनल हैं। जिनमें से एक सीट पर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि पार्टी सांसद बने नेताओं के परिवार को ही सभी सीटों पर तवज्जो देगी।

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत, कटेहरी से सांसद लालजी वर्मा की बेटी छाया वर्मा, कानपुर की सीसामऊ सीट से इरफान सोलंकी की पत्नी को टिकट मिल सकता है। इसके अलावा मीरापुर, खैर, कुंदरकी सीट पर भी संभावित प्रत्याशियों को तैयारी करने का मैसेज दिया जा चुका है। गाजियाबाद, फूलपुर और मंझवा सीट पर अभी मंथन जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here