मेरठ- सोमवार (7 अक्टूबर) देर शाम सदर बाजार थानाक्षेत्र में मिस्टर टॉक पास एक पब्लिक टॉयलेट में अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। जिसके बाद वहां भीड़ एकत्र होने लगी। इस दौरान किसी ने इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो उसके पास कुछ रूपए और आधार कार्ड बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस मामले की सूचना दी। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन बिना किसी कार्यवाही के शव अपने साथ ले गए।
थाना सदर बाजार के अंतर्गत रजबन पुलिस चौकी में लगने वाले मिस्टर टॉक के पास एक पब्लिक टॉयलेट बना हुआ है। सोमवार देर शाम कुछ लोगों ने देखा कि, एक अधेड़ व्यक्ति टॉयलेट के पास गिरा हुआ है। अधेड़ के कोई गतिविधि न करने से लोगों को ऐसा प्रतीत हुआ कि उसकी मौत हो चुकी है। जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई।
वहीं, इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो उसके आधार कार्ड से उसकी पहचान शास्त्री नगर के रहने वाले ओमप्रकाश के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने मृतक ओमप्रकाश के परिजनों को मौके पर बुलाया। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक ओमप्रकाश के परिजनों ने पुलिस को बताया कि ओमप्रकाश शराब पीने का आदी था और काफी समय से घर से बाहर ही रह रहा था।परिजन मृतक ओम प्रकाश के पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को मना करते हुए शव को अपने साथ ले आई।