spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSठग ने डीएम को ही दे डाली धमकी...फिर जो हुआ: पढ़ें...

ठग ने डीएम को ही दे डाली धमकी…फिर जो हुआ: पढ़ें…

-

न्यूज डेस्क– जालसाजों के हौसले इस कदर बुलंद हैं की वो डीएम को भी धमकी देने से बाज नहीं आते। मनमर्जी से टेंडर लेने और बड़े अफसरों के नाम पर जिलाधिकारी श्रावस्ती अजय द्विवेदी को लखनऊ से संदीप त्रिपाठी नाम का ठग फोन करके धमका रहा था कि टेंडर जिसको कहूं उसको दो वरना तुम्हारे खिलाफ जांच करवा दूंगा और उसने कई बड़े अफसरों व अधिकारियों का नाम भी लिया।

वहीं जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि संदीप त्रिपाठी नाम का एक व्यक्ति जो कि ठग और जालसाज प्रवृति का है ये बड़े अधिकारियों व नेताओं के नाम लेकर शासकीय टेंडर लेता है। इसी के दम पर इसनें टेंडर भी ले रखा है। एक सिंडिकेट के रूप में काम करता है। कई फर्मों को इसने अपने साथ जोड़ रखा है। उसमें लोगों को काम दिलानें के नाम पर उनसे पैसा लेता है और भाग जाता है। जब कोई फर्म ब्लैकलिस्ट हो जाती है, तो वह दूसरी फर्म के नाम पर काम करता है। हाल ही में जनपद में पंचायत के राज विभाग पर चैट के माध्यम से धमका कर दबाब बनाया गया कि उसको काम नहीं दिया तो अंजाम बुरा होगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी ऐसे कई मामले दर्ज हैं। जिसमें वह धमकाकर दवाब बनाकर काम लेता था।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts