मेरठ– शास्त्री नगर निवासी सीमा ने आरोप लगाया कि आरोपी ने 9 साल पहले उसकी बेटी के साथ बहला फुसला कर शादी कर ली थी। उसके बाद से ही वह परेशान करने लगा। अगस्त महीने में तो आरोपी ने हद ही कर दी। बेटी के साथ जबरदस्त मारपीट की। उसके हाथपैर बांधकर जंगल में फैंक दिया। महिला का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोपी की भाजपा नेताओं के साथ साठ गांठ है।
महिला ने आई जी ऑफिस पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। पीड़िता की मां ने बताया कि मेरी बेटी जिसका नाम कीर्ति है उससे एक युवक संदीप ने करीब 9 साल पहले मेरी बेटी को बहला फुसला कर शादी कर ली थी उस समय मेरी पुत्री नाबालिक थी। समय के साथ कीर्ति के दो बेटिया हो गई जिसके बाद संदीप के अत्याचार बढ़ते गए और इस साल 2024 में तो संदीप ने सारी हदे पार कर दीं।
महिला ने बताया कि जनवरी में संदीप ने मेरी बेटी के मुंह पर टेप चिपका और हाथ पैर बांध कर मार पीट की और उसे जंगल में फेंक दिया उसके बाद मेरी बेटी कि डॉक्टरी हुई लेकिन गोचंड थाने ने सिर्फ संदीप पर 151 में मामला दर्ज किया। उसके बाद फरवरी मे भी यही हुआ लेकिन पुलिस ने हमारा कोई सहयोग नहीं किया इतना ही नहीं पिछले माह अगस्त में तो संदीप गंदासा लेकर मेरे घर पर आया और मेरी बेटी से मारपीट करने लगा दोनों के बीच मारपीट होती देख मैं और मेरा बेटा राहुल बीच बचाव में आ गए धक्का मुक्की मे संदीप का पैर फिसल गया और उसके सर पर चोट लग गई मेरी बेटी ने तब भी इसकी शिकायत थाने में की थी वो गंदासा भी नौचंडी थाने में जमा है। लेकिन शास्त्री नगर के किसी भाजपा नेता के दवाब पर पुलिस ने उल्टा मुझ पर मेरी बेटी व मेरे दो बेटों पर मुकदमा दर्ज कर दिया।
महिला ने बताया कि वह गरीब है, घर-घर बर्तन साफ कर अपने बच्चों को पढ़ा रही है। डर की वजह से उसकी बेटी भी यहाँ से बाहर किसी अन्य परिवार में चली गई। लेकिन संदीप सुबह शाम मेरे घर के बाहर कभी सफ़ेद गाड़ी तो कभी बुलेट लेकर आकर गाली गलोच करता है। पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।