Home cultural गांधी जयंती के उपलक्ष्य में किया सफाई मित्रों को सम्मानित

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में किया सफाई मित्रों को सम्मानित

-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार ट्रस्ट ने नगर निगम के टाउन हॉल में सफाई मित्र एवं नायिकाओं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

0

शारदा रिपोर्टर, मेरठ- राष्ट्रीय स्वतंत्रता सग्राम सेनानी परिवार ट्रस्ट ने मंगलवार को जननायक राष्ट्रपिता माहत्मा गांधी की 155वीं जयंती एवं लोकप्रिय पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री और मेरठ के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सैनानी विष्णु शरण दुबलिश जिनकी जन्म जयंती भी 2 अक्टूबर है, इसी के उपलक्ष्य में पुष्पांजलि अर्पित एंव नगर निगम मेरठ के सफाई मित्र एवं नायिकाओं सम्मान का कार्यक्रम टाउन हाल स्थित महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रबुद्ध समाज सेवी राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर के द्वारा आजदी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा” मे सराहनीय कार्य करने वाले सफाई मित्र एवं सफाई नायिकाओं में ममता, रेखा, प्रवीन मनोठिया, प्रदीप कुमार, पंकज कों स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर समानित किया गया।

इस दौरान सरबजीत सिंह कपूर ने कहा कि, महात्मा गाँधी हर भारतीय के लिये महत्व पूर्ण व्यक्तिव है। कोई भी  भारतीय, देश के स्वाधीनता आंदोलन में उनके अभूत पूर्व योगदान को नही भूल सकता। जिन्हे आज पूरा विश्व भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के रूप में जानता है। लोकप्रिय पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री पूर्ण रूप से गाँधी वादी थे आपने जय जवान जय किसान का नारा दिया और राजनीती में सिद्धान्तो पर चलना सिखाया। कार्यक्रम मे ललित स्टीफन वरिष्ठ लिपिक नगर निगम मेरठ को सम्मान प्रतीक से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के सहयोगी मुख्य सह संयोजक दिपेन्द्र जैन का विशेष सहयोग रहा। प्रवीण दुबलिश, धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान के अध्यक्ष तस्वीर सिंह चपराना , सुनील शर्मा, देवेंद्र कुमार जैन, मुख्य संहसयोजक महेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here