spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeन्यूज़स्वर्ण रेजिडेंसी में आठवीं मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत

स्वर्ण रेजिडेंसी में आठवीं मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत

-


साहिबाबाद। पाइप मार्केट चौकी क्षेत्र की स्वर्ण रेजिडेंसी सोसायटी में रविवार रात एच-टावर की आठवीं मंजिल से गिरकर एलएलबी की छात्रा खुशी उर्फ श्रेयांशी (20) की मौत हो गई। खुशी अपनी मां से टहलने की बात कहकर छत पर गई थी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। खुशी उर्फ श्रेयांशी नेशनल लॉ विश्वविद्यालय, द्वारका नई दिल्ली से कानून की पढ़ाई कर रही थी। परिजनों के अनुसार वह मानसिक रूप से बीमार थी और बंगलूरू में उसका इलाज चल रहा था।

पुलिस ने बताया कि सोसायटी के एच-टावर में छठे फ्लोर पर संजीव चंद्रा अपनी पत्नी और बेटी खुशी उर्फ श्रेयांशी व 14 वर्षीय बेटे के साथ रहते हैं।

दंपती एमटीएनएल से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने डेढ़ साल पहले खुशी का नेशनल लॉ विश्वविद्यालय में दाखिला कराया था। रविवार रात वह खाना खाने के बाद सोसायटी परिसर में टहल रही थी। उसके बाद घर पहुंची और कुछ देर बाद मां से 10 मिनट में छत पर टहल कर आने की बात बोलकर चली गई। इस बीच सुरक्षा गार्डों ने एच-ब्लॉक के सामने किसी के गिरने की आवाज सुनकर दौड़ पड़े।

लोगों ने छात्रा को लहूलुहान हालत में देखकर परिजनों और पुलिस को सूचना दी। परिजन लोगों की मदद से एंबुलेंस से छात्रा को मोहननगर के एक अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच की। छात्रा के मोबाइल की जांच की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि छात्रा को मानसिक बीमारी थी।

उसका दिल्ली और बंगलूरू के अस्पताल से इलाज चल रहा था। पुलिस को उन्होंने छात्रा के इलाज के कागजात भी दिए हैं जबकि उसके मोबाइल से कोई ऐसी संदिग्ध बात सामने नहीं मिली। पुलिस ने उसके फोन को कब्जे में लिया है। पुलिस घटना को आत्महत्या मान कर चल रही है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts