मेरठ- कमालपुर गांव की रहने वाली एक महिला ने सोमवार को एसएसपी से शिकायत कर बताया कि गांव के रहने वाले कुछ लोग उसकी जमीन का फर्जी बैनामा कराकर उस पर कब्जा करना चाहते हैं। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
कमालपुर की रहने वाली फातिमा पत्नी सुलतान ने सोमवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही रहने वाले नाजर अली, असानू व बाबू, पुत्रगण हसन व इसरत पत्नी तहसीन व कृष्ण गोपाल और उसकी पत्नी सीमा शर्मा ने फर्जी बैनामा मृतक से कराकर उसकी आड़ में जबरदस्ती उसके मकान में घुस आए और उनका सारा सामान बाहर निकाल कर फेंक दिया।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसके मकान का बाहर लगा गेट भी उखाड़ दिया और रास्ता बन्द कर दिया। आरोपियों का विरोध करने पर आरोपियों ने गांव वालों और पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी गुंडागर्दी और मुठमर्दी के बल पर उसके पैतृक मकान पर जबरदस्ती अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।