मेरठ– आईएस की तैयारी कर रही विवाहिता की उसके पति ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर दहेज की डिमांड पूरी न होने के चलते हत्या कर दी थी। जानकारी मिलने पर विवाहिता के मायके वालों ने उसकी ससुराल पहुंचकर हंगामा कर दिया था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। थाना पुलिस हत्या में शामिल बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है।
इसी के चलते सोमवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शिकायती पत्र दिया है एसएसपी ने पीड़ित परिवार को जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
हरियाणा के पानीपत की रहने वाली पूजा पुत्री राजेंद्र की शादी करीब 5 साल पहले रेलवे रोड थाना क्षेत्र के साबुन गोदाम निवासी अभिषेक पुत्र राजपाल के साथ हुई थी। पूजा शादी के पहले से ही आईएस की तैयारी कर रही थी। 3 सितंबर को पूजा के पति अभिषेक ने अपनी बहन अंजलि दिव्या और मां रजनी के साथ मिलकर पूजा की हत्या कर दी थी। जानकारी मिलने पर पूजा के मायके वाले उसकी ससुराल पहुंच गए और जमकर हंगामा कर दिया। इस दौरान पुलिस ने सभी आरोपियों पर दहेज हत्या का मुकदमा कायम करने के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही हत्या में शामिल बाकी आरोपी फरार चल रहे हैं।
सोमवार को पूजा के मायके वाले एसएसपी ऑफिस पहुंचे और थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान पूजा के पिता राजेंद्र ने बताया कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह किसी भी हद से गुजरने को तैयार है। वही मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।