माफिया अशरफ के साले मास्टर जैद पर 25 हजार का इनाम

Share post:

Date:


प्रयागराज। पुलिस एक बार माफिया अतीक अहमद के गैंग पर शिकंजा कसने में जुट गई है। जिसके तहत पुलिस की तरफ से अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साले मास्टर जैद के पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

पांच लाख की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार चल रहे जैद के घर पर नोटिस चस्पा कर उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। जैद पर अलग अलग मुकदमे दर्ज हैं और वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए डीसीपी सिटी अभिषेक भारती की तरफ से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। डीसीपी ने बताया कि महीनों से फरार चल रहे आरोपी पर इनाम घोषित किया गया है। इसके साथ ही गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें भी लगाई गई हैं।

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की मौत के बाद उसके रिश्तेदारों ने भी जुर्म की दुनिया में कदम रख दिया है। इसी कड़ी में अशरफ के जेल में बंद साले के नाम पर रंगदारी मांगने का केस दूसरे साले मास्टर जैद और अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ था। पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी बनने के बाद से मास्टर जैद फरार हो चुका है। मास्टर जैद का पता बताने वाले या उसे पुलिस के हाथों पकड़वाने वाले को अब पुलिस की तरफ से 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

इससे पहले बुधवार को ही शाहगंज थाने की पुलिस ने मास्टर जैद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा इलाके में उसके घर पर कोर्ट का नोटिस चस्पा कर उसे भगोड़ा घोषित करने की कार्यवाई की थी।
बता दें कि अप्रैल में वक्फ बोर्ड के मुतवल्ली अम्माद हसन का कर्मचारी फूलचंद्र केशरवानी शाहगंज इलाके में वक्फ की संपत्तियों का किराया लेने गया था।

 

आरोप है कि उसी दौरान किराया लेकर लौटते समय बिना नंबर की बाइक से पहुंचे हेलमेट सवार ने खुद को अशरफ का साला मास्टर जैद बताया और कहा कि जेल में बंद अब्दुल समद उर्फ सद्दाम ने अम्माद हसन से 5 लाख रुपये मांगे हैं। अम्माद से कह देना कि रुपये की व्यवस्था करके दे, नहीं तो जान से मार दिया जाएगा। यही नहीं, इसके साथ ही फूलचंद्र के पास मौजूद किराए का 30 हजार रुपया भी बाइक सवार छीनकर ले लिए। जिसके बाद डरे सहमे फूलचंद्र ने अम्माद हसन को पूरी घटना बताई।

उन्होंने पुलिस के पास जाकर घटना की शिकायत की। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने माफिया अशरफ के साले सद्दाम और मास्टर जैद के साथ ही अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने धमकाने समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

सस्ता घर खरीदने का मौका, मात्र 8 लाख रुपए में मिलेंगे फ्लैट

आवास एवं विकास परिषद द्वारा जागृति विहार एक्सटेंशन...

मेरठ: नगर निगम संपत्ति अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई

संयुक्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ ही...

वीआईपी वार्ड तक सिमटा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान !

नगर निगम की लापरवाही के चलते शहर के...

रविदास जयंती पर हो सार्वजनिक अवकाश

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास...