शारदा रिपोर्टर, मेरठ- देहली गेट थाना क्षेत्र के घंटा घर पर दबंगों ने जबरन एक महिला के मकान पर कब्जा कर लिया। दबंगों को पूर्व पार्षद और थाने का एक दरोगा संरक्षण दे रहा है। इसी के चलते पीड़िता की चौकी थाने में सुनवाई नहीं हो रही है। दबंग शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है।
शालीमार गेस्ट हाउस घण्टाघर के रहने वाले वकार ने गुरूवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसका एक 38 वर्ग गज का मकान है। वकार ने बताया कि मकान उसकी मां ने उसे गिफ्ट में दिया था। आरोप है कि 23 सितंबर को आलम पुत्र कल्लू निवासी श्याम नगर और शाहरूख सहित इलियास निवासीगण भोपाल की कोठी के पीछे श्यामनगर और उनके पांच साथियों ने मकान का ताला तोड़कर अवैध कब्जा कर लिया है। आरोप है कि दबंगों ने कमरे में रखे हुए कीमती सामान को भी लूट लिया।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि शिकायत करने के बाद भी थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों को एक पूर्व पार्षद और थाने में तैनात दरोगा का संरक्षण प्राप्त है। पीड़ित ने बृहस्पतिवार को एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़ित परिवार को जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।