Home CRIME NEWS कवि सौरभ जैन सुमन की मां को डिजिटल अरेस्ट की कोशिश: कॉल...

कवि सौरभ जैन सुमन की मां को डिजिटल अरेस्ट की कोशिश: कॉल पर अपराधी ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर…

- कवि सौरभ जैन की मां को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की गयी। फोन करने वाले ठग ने खुद को पुलिस बताकर 1 करोड़ रूपए की मांग की।

0

मेरठ।-  आज (26 सितंबर)  1.30 बजे दोपहर में कवि सौरभ जैन सुमन की माता जी के फोन पर व्हाट्सएप काल आया और कहा गया कि आपके बेटे को कुछ मित्रों के साथ एक नाबालिग लड़की का रेप करते हुए पकड़ा गया है या तो तुरंत आप एक करोड़ रुपए उनके खाते में डलवा दें, अन्यथा मीडिया के समक्ष पेश कर जेल भेजने दिया जायेगा।
उन्होंने बताया वह लगातार कई दिनों से साइबर अपराधियों की नजर में हैं। वो पुलिस को पहले भी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

अपराधी ने कॉल पर खुद को पुलिस अधिकारी बताया

साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। कवि सौरभ जैन सुमन इसके पहले भी शिकार हो चुके हैं। लेकिन आज उनकी माता जी के फोन पर व्हाट्सएप कॉल आया। जिसमें फोन करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया। कॉलर ने जो कुछ उनसे कहा, उसे सुनकर उनकी मां की तबियत तुरंत बिगड़ गई। क्योंकि वह पहले से ह्दय रोगी हैं। सौरभ जैन सुमन ने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पिछले दिनों फेसबुक पेज भी हैक हुआ था

उल्लेखनीय है कि पिछले लंबे समय से कवि सौरभ जैन सुमन साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं। पिछले दिनों उनका फेसबुक पेज भी हैक कर लिया गया था। उस पर अश्लील चित्र वीडियो भेजे गए। जिसका मुकदमा थाना सदर बाजार में अकादमी के पदाधिकारियों ने दर्ज कराया था।

सौरभ जैन सुमन का कहना है कि यदि प्रशासन ने सख्ती दिखाई होती, उनकी शिकायत को पुलिस महत्व देती तो आज दोषी सलाखों के पीछे होते। उन्होंने कहा कि अकादमी ने शक की बिना पर कुछ नाम भी पुलिस को दिए थे। लेकिन पुलिस ने उनसे आज तक पूछताछ तक नहीं की। सौरभ जैन सुमन ने अपने एक्स हैंडल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए उनसे सहायता मांगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here