Wednesday, April 16, 2025
Homepolitics newsमल्लिकार्जुन खरगे ने किसानों को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना,...

मल्लिकार्जुन खरगे ने किसानों को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा- 750 किसानों की शहादत के बाद भी भाजपा को…


नई दिल्ली : बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किसानों को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है खरगे ने कहा कि पूरा देश जान गया है कि बीजेपी की रग-रग में किसान विरोधी नफरती मानसिकता बसी है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा “750 किसानों की शहादत के बाद भी किसान विरोधी भाजपा और मोदी सरकार को अपने घोर अपराध का अहसास नहीं हुआ !”

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा “तीन काले किसान-विरोधी क़ानूनों को फिर से लागू होने की बात की जा रही है। कांग्रेस पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है। किसानों को गाड़ी के नीचे कुचलवाने वाली मोदी सरकार ने हमारे अन्नदाता के लिए कँटीले तार, ड्रोन से आँसू गैस, कीले और बंदूक़ें सबका इस्तेमाल किया, ये भारत के 62 करोड़ किसान कभी भूल नहीं पाएंगे।”

खरगे ने कहा “इस बार हरियाणा समेत सभी चुनावी राज्यों से किसानों पर ख़ुद प्रधानमंत्री द्वारा संसद में किसानों को “आंदोलनजीवी” और “परजीवी” की अपमानजनक टिप्पणी का करारा जवाब मिलेगा। मोदी जी की बयानबाज़ी के चलते उनके मंत्रियों और सांसदों व दुष्प्रचार तंत्र को किसानों का अपमान करने की आदत हो गई है।

खरगे ने आगे कहा “10 सालों में मोदी सरकार ने देश के अन्नदाताओं से किए गए अपने तीन वादे तोड़े हैं —

❌2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी

❌स्वामीनाथन रिपोर्ट के मुताबिक़ Input Cost + 50% MSP लागू करना

❌MSP को क़ानूनी दर्जा

किसान आंदोलन वापस लेते समय मोदी जी ने सरकारी समिति की घोषणा की थी, वो आज भी ठंडे बस्ते में है।”

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा “मोदी सरकार MSP की कानूनी गारंटी के ख़िलाफ़ है। शहीद किसानों के परिवारों कोई राहत नहीं दी गई, संसद में मोदी सरकार ने उनकी याद में दो मिनट का मौन रखना भी मुनासिब नहीं समझा और ऊपर से लगातार उनका चरित्र हनन जारी है। पूरा देश जान गया है कि भाजपा की रग-रग में किसान विरोधी नफ़रती मानसिकता बसी है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments