शारदा रिपोर्टर, मेरठ। श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार को नीरा फ़ाउंडेशन की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत चलाई जा रही किशोरी पंचायत के तीसरे दिन बालिकाओं को सैनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सुरक्षित निस्तारण, स्वच्छता प्रबंधन पर संवाद का आयोजन किया, जिसमें नीरा फ़ाउंडेशन की जिला प्रभारी मीना बरगोती मुख्य अतिथि रही। उन्होंने छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें सैनेटरी नैपकिन के सुरक्षित डिस्पोजल करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि अगर सेनेटरी पैड के कचरे का सही से निस्तारण नहीं किया गया तो यह पर्यावरण के लिए हानिकारक है।
अनुराधा ने किशोरी पंचायत में सम्मिलित जूनियर कक्षा की छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए। इसके बाद नगर पंचायत दौराला के साथ मिलकर स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। प्रधानाचार्या डॉ. नीरा तोमर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सविता भारद्वाज, अंजलि कौशिक, कल्पना, उमा जैन, नेहा आदि मौजूद रहे।