मेरठ– मंगलवार (24 सितंबर) को भारतीय किसान यूनियन (एकता शक्ति) के कार्यकर्ताओं ने मेरठ एसएसपी ऑफिस पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पदाधिकारी के खिलाफ पुलिस ने दौराला थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज किया है।
इस को लेकर भाकियू (एकता शक्ति) के सैंकड़ो कार्यकर्ताओ ने एसएसपी ऑफिस का घेराव किया। मेरठ जिला अध्यक्ष नितीश भारद्वाज ने एसएसपी मेरठ वह पश्चिम आर प्रदेश युवा अध्यक्ष शाहब्य मलिक के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान यूनियन के पदाधिकारी एसपी ऑफिस पहुंचे एवं अपनी मांगों से मेरठ कप्तान को अपनी मांगों से अवगत कराया।
एसएसपी के सामने रखी मांगें
1- दौराला थाने में भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति के पदाधिकारी पर दर्ज हुए मुकदमे को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए
2- घटमा के वीडियों साक्षी मौजूद होने के बावजूद एवं घटना में साफ-साफ दिख रहा है कि ड्रागडे की शुरुआत पहले टोल कर्मियों ने की एवं मारपीट भी पहले टोलार्मियी द्वारा ही की गई फिर भी पुलिस टोल कर्मियों को अब तक न गिरफ्तार कर माई है ना उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। दोषी टोल कर्मियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो।
3- दौराला पुलिस का रवैया इस पूरी घटना में संदेह के गहरे में आता है क्योंकि दौराला पुलिस द्वारा किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के चार घंटा धरना दिए जाने के बाद उनकी शिकायत दर्ज हुई परंतु टोल मैनेजर की व्हाट्सएप पर दी गई रिपोर्ट पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
4. भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति के पदाधिकारी को गंभीर चोटै एवं जिसका मेडिकल साक्षी पुलिस के पास मौजूद है। परंतु टोल कर्मियों ने जो मारपीट का आरोप लगाया उसका कोई भी मेडिकल साक्ष पुलिस के पास मौजूद नहीं है फिर भी दौराला पुलिस टोल कर्मियों की तरफदारी ले रही है।
कार्यकर्ताओ ने कहा यदि दोषियी पर कार्रवाई नहीं होगी तो जिले में किसान यूनियन एक बड़ा आंदोलन चलाएगा। इस दौरान युवा प्रदेश अध्यक्ष अक्षित शर्मा ने कहा कि मेरठ पुलिस द्वारा किसानों का निरंतर उत्पीडन किया जा रहा है एवं किसानी पर फर्जी मुकदमे मेरठ पुलिस की ओर से लगाए जा रहे हैं।
इस दौरान वहां मुख्य रूपसे जिलाध्यक्ष मेरठ नितीश भारद्वाज, पश्चिम उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष शाहरुमलिक, पदेश अध्यक्ष दिनेश भाटी, युवा प्रदेश अध्यक्ष अक्षित शर्मा, मेरठ युवा जिला अध्यक्ष अहम बाम मंहीहाई विनीतः उज्जवान, प्रदेश सचिव राहुल शादी, युबराज आदी हिमांशु पंडित मास, सनेत सैकड़ों कार्यक्लो शामिल रहे