शारदा रिपोर्टर/मेरठ- इंचोली थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर बैठे विकलांग के साथ दबंगों ने मारपीट कर दी। विकलांग की शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही नहीं की जिसके चलते शनिवार को पीड़ित विकलांग एसएसपी ऑफिस पहुंचा और दबंग पर कार्यवाही की मांग की मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़ित को कार्यवाही का भरोसा दिया है।
ग्राम बेहटा के रहने वाले संतोष कुमार ने शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर बताया कि वह दोनो पैरों से विकलांग है और वह 19 सितंबर को खेत पर बैठा हुआ था तभी गांव के राहुल पुत्र जयविन्दर, सुमित पुत्र रविन्द्र, अभिषेक पुत्र अरविन्द से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी रंजिश को लेकर आरोपी 19 सितंबर की शाम करीब 7:00 बजे उसके घर में पहुंचे और घर में घुसकर गाली गलौच व मारपीट की कर दी।
पीड़ित ने बताया कि उसने 20 सितंबर को थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे थाने से टरका दिया। पीड़ित शनिवार को आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा और एसएसपी को अपनी पीड़ा बताई मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच के बाद कार्यवाही का आदेश दिया है।