- सेंट जोसेफ में आया भूकंप, डाउन टाउन में लगी आग, आपदा नियंत्रण विभाग ने पाया काबू
- लोगों में मची अफरा-तफरी, डाक्टरों ने किया उपचार, आपदा नियंत्रण विभाग ने पाया काबू.
शारदा रिपोर्टर, मेरठ। लालकुर्ती स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में आज सुबह भूकंप आने से बच्चे और स्कूल स्टॉफ फंस गया। मौके पर पहुंची आपदा नियंत्रण टीम ने किसी तरह दरवाजों और दीवारों को काटकर सभी को बाहर निकाला। वहीं जो मलबे में नीचे दबे हुए थे, उन्हें आॅक्सीजन देकर रेस्क्यू होने तक बचाए रखा। घायलों को बाहर निकालते हुए चिकित्सा उपलब्ध कराई। वहीं दूसरी ओर मवाना रोड स्थित डाउन टाउन मॉल में आग लग गई। मॉल में लगी आग के धुंए से बेहोश हुए लोग बाहर निकाले गए और आग पर काबू पाया गया। यह खबर सुनने में जितनी भयावह लग रही है, उसके पीछे का सच उतना ही अलग है।
दरअसल आज शासन के निर्देश पर आपदा नियंत्रण के तहत भूकंप की मॉक एक्सरसाइज चल रही थी। जिसके चलते यह सब हो रहा था। इसमें स्कूली बच्चों को आपदा नियंत्रण विभाग ने भूकंप जैसी आपदा आने पर किसी तरह सुरक्षित ठिकाना ढूंढे, साहस न खोते हुए खुद को बचाने के साथ ही साथियों को कैसे बचाएं आदि के उपाए बताए।
इस दौरान बताया गया कि यदि किसी मॉल या स्कूल आदि में लिफ्ट है तो उसका प्रयोग बिल्कुल भी न करें। इस दौरान चिकित्सा विभाग, पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौजूद रहे।