मोहिउद्दीनपुर खरखौदा मार्ग बदहाल, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई

Share post:

Date:

  • लोग गिर कर हो रहे घायल.

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सड़क में गड्डे की बात तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन परतापुर के मोहिउद्दीनपुर खरखौदा मार्ग पर सड़क में गड्ढे नहीं बल्कि गढ़ों में सड़क नजर आ रही है। रोड का हाल बदहाल है। गड्डे और कीचड़ के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी नगर निगम मामले को अनसुनाकर किसी बड़े हादसे की इंतजार कर रहा है।

परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर और खरखौदा मार्ग पर सड़क बादल है। इसे देखकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं और कीचड़ के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। बरसात में जहां शहर और देहात की सड़क बदहाल हैं, कहीं सड़के टूटी है तो कहीं सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जहां से वाहनों का निकालना मुश्किल हो गया है।

मोहिउद्दीनपुर और खरखौदा मार्ग पर पुल का निर्माण चल रहा है। जिसके चलते खरखौदा मार्ग पर कीचड़ और दलदल के चलते सड़क दिखाई देनी बंद हो गई है। इसी कारण खरखौदा मोहिउद्दीनपुर मार्ग पर हर वक्त जाम की समस्या बनी रहती है। दर्जनों गांव के लोगों ने कई बार जिला प्रशासन और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से मामले की शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द सड़क निर्माण नहीं कराया गया तो वह आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...

Meerut Mahotsav: सांस्कृतिक, खेल और स्टार्टअप के साथ हुआ मेरठ महोत्सव का शानदार आगाज

स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम,...

रिंकू सिंह बने यूपी टीम के कप्तान

एजेंसी, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्टेलिया...