Home शहर और राज्य उत्तर प्रदेश रामपुर के थे दिल्ली के करोल बाग हादसे में जान गंवाने वाले

रामपुर के थे दिल्ली के करोल बाग हादसे में जान गंवाने वाले

0

रामपुर। दिल्ली के करोल बाग में हुए हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है ये सभी रामपुर के हैं। इसमें दो सगे भाई और अन्य दो युवक शामिल हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन दिल्ली चले गए। करोलबाग में एक चार मंजिला इमारत बुधवार सुबह अचानक ढह गई थी। इसमें काफी लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में रामपुर के 4 युवक भी चपेट में आ गए।

बता दें कि करोल बाग स्थित चार मंजिला इमारत के भूतल सहित सभी मंजिलों पर फैक्ट्री चल रही थी, जिसमें जूता-चप्पल बनाने का काम होता था। लगभग 30 साल पुरानी यह इमारत बताई जा रही है। चौथी मंजिल के उपर टीन शेड लगाकर एक और फैक्ट्री चलाई जा रही थी। इस हादसे में 14 लोगों के घायल होने की सूचना है। जबकि चार युवकों की मौत हो गई। सभी रामपुर के हैं।

दिल्ली हादसे में जान गंवाने वाले सभी रामपुर की तहसील मिलक के खाता नगरिया गांव के रहने वाले हैं। इस हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। गांव के कई युवक करोल बाग में जूता-चप्पल बनाने का काम करते हैं। जिनकी हादसे में जान गई है, इसमें अमन (12), मुकीम (25), मुजीब (18) और मोहसिन (26) हैं। मुनीम और मुजीब सगे भाई हैं।

हालांकि इस दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। गांव का अरबाज भी यहां काम करता था। वह हादसे की चपेट में आने से बच गया है। उसने बताया कि वह हादसे से लगभग 10 मिनट पहले सभी साथियों के लिए होटल पर चाय लेने गया था। जब लौटा सामने दर्दनाक मंजर था. उसके सभी साथी मलबे में दबे हुए थे। चारों तरफ की चीख पुकार मची हुई थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here