लखनऊ। सोमवार रात एकतरफा प्यार में एक सिरफिरे आशिक ने बड़ा कांड कर दिया। कार में पति और संग भाई प्रेमिका को देखकर वह बौखला गया। जिसके बाद रेलवे क्रासिंग पर खड़ी प्रेमिका की कार को अपने डालें से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और उसके आगे खड़ी बाइक फाटक को तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई। इस हादसे में कार सवार दंपत्ति और सिपाही समेत आठ लोग घायल हुए हैं।
पूरी घटना रहीमाबाद-माल रोड पर रेलवे फाटक की है। सिरफिरे युवक विनय द्विवेदी ने तेज रफ्तार डाले से कार को टक्कर मार दी और उसे घसीटते हुए 100 मीटर तक ले गया। इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी समेत 8 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए असपतम ले एडमिट कराया गया है।
कार सवार पति-पत्नी की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने डाला चला रहे विनय द्विवेदी को पीटकर पुलिस को सौंप दिया। रहीमाबाद रेलवे क्रासिंग पर खड़ी प्रेमिका की कार पर विनय ने पीछे से मारी टक्कर।
जानकारी के मुताबिक रहीमाबाद के अटेर गांव का रहने वाला विनय द्विवेदी डाला चलाता है। सोमवार रात करीब 9 बजे वह डाला लेकर घूम रहा था, तभी उसकी नजर एक कार पर पड़ी और वह उसका पीछा करने लगा। रहीमाबाद रेलवे क्रॉसिंग बंद होने की वजह से कार रुक गई, लेकिन विनय ने डाले की रफ़्तार बढ़ा दी और कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मरने के बाद आरोपी विनय एक्सिलेटर दबाए रखा, जिसकी वजह से कार आगे की तरफ बढ़ गई और बैरियर तोड़ते हुए खंभे से जा टकराई। विनय भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।