Vikas Sethi ( Indian actor )

मुंबई। फिल्म और टीवी जगत से जब भी किसी की अचानक मौत की खबर सामने आती है, फैंस के बीच मातम पसर जाता है। सोशल मीडिया पर चचार्एं शुरू हो जाती हैं और लोग सवाल करने लगते हैं कि आखिर कैसे और क्यों हुआ। ठीक ऐसा ही हुआ जब बीते दिन टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर विकास सेठी की मौत की खबर सामने आई। 48 साल के एक्टर की मौत ने लोगों को हैरान और परेशान कर दिया। एक्टर के लिए हार्ट अटैक काल बना।

अब उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी ने पीटीआई से बातचीत की है और बताया कि मौत से पहले एक्टर के साथ क्या-क्या हुआ। क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहीं तो होगा और ससुराल सिमर का जैसे टीवी शो ने विकास सेठी को घर-घर में पहचान दिलाई थी। अभिनेता विकास सेठी का शनिवार रात नासिक में दिल का दौरा पड़ने से नींद में निधन हो गया।

विकास की पत्नी जाह्नवी सेठी के अनुसार वे एक फैमिली फंक्शन में भाग लेने के लिए नासिक गए थे। अभिनेता को उल्टी और दस्त हो रही थी, लेकिन वे अस्पताल नहीं जाना चाहते थे। हार्ट अटैक आने से नींद में ही मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी ने कहा जब हम नासिक में अपनी मां के घर पहुंचे, तो उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत थी। वह अस्पताल नहीं जाना चाहते थे, इसलिए हमने डॉक्टर से घर आने को कहा। जब मैं सुबह रविवार को लगभग 6 बजे उन्हें जगाने गई तो वह इस दुनिया में नहीं थे।

वहां के डॉक्टर ने हमें बताया कि शनिवार की रात को नींद में ही हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मौत हुई। विकास के निधन के एक दिन बाद उनकी वाइफ जाह्नवी ने पहली बार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जान्हवी के इस पोस्ट में पति के लिए अथाह दर्द है और यहां अंतिम संस्कार को लेकर भी कुछ बातें कही हैं। टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर रहे विकास सेठी अब इस दुनिया में नहीं रहे। रविवार को 8 सितंबर की सुबह एक्टर सोकर ही नहीं उठे यानी नींद में ही दिल का दौरा पड़ा। वह 48 साल के थे और विकास के निधन की खबर ने हर किसी को शॉक कर दिया है। इंडस्ट्री से उनके दोस्तों और जानने वालों ने एक्टर के निधन पर अपना दुख जताया है। अब विकास सेठी की वाइफ ने एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने पति के अंतिम संस्कार की बात कही है।जान्हवी ने ओम शांति लिखते हुए एक पोस्ट किया है विकास सेठी की प्यारी यादों में हमें ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे प्रिय विकास सेठी हमारे बीच नहीं रहे। वह 8 सितंबर 2024 को हम सभी को छोड़कर चले गए।

इस पोस्ट पर लोग एक्टर की आत्मा की शांति के लिए दुआएं कर रहे हैं और परिवार को इस मुश्किल वक्त में हिम्मत बंधाते नजर आ रहे हैं।विकास सेठी की वाइफ जान्हवी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दी जानकारी के मुताबिक वह एक बिजनेसवुमन हैं। जान्हवी माय जिंदगी नाम से मेंटल हेल्थ से जुड़ा एक फाउंडेशन चलाती हैं। इसके अलावा वह एक साइकोलॉजिस्ट और होमशेफ भी हैं। जान्हवी अपने फैन्स के बीच अपनी फूड ब्लॉगिंग की वजह से भी जानी जाती हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here