Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMunicipal Corporation Executive Meeting: नगर निगम अधिकारियों से जवाब पूछने को लेकर...

Municipal Corporation Executive Meeting: नगर निगम अधिकारियों से जवाब पूछने को लेकर आपस में उलझे पार्षद


शारदा रिपोर्टर मेरठ। गृहकर, स्ट्रीट लाइट, होर्डिंग ठेका, जल निकासी को लेकर पार्षदों ने सीसीएसयू के अटल सभागार में चल रही बैठक में जमकर हंगामा किया। पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनता की किसी भी समस्या के लिए निगम अधिकारी पार्षदों से नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि जबरन शहरवासियों पर हाऊस टैक्स लगाया जा रहा है। जबकि इस बारें में निगम अधिकारियों ने पार्षदों से कोई बात नहीं की। जीआईएस सर्वे को लेकर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया।

वहीं, हंगामा बढ़ता देख मेयर हरिकांत अहलूवालिया अपनी सीट से उठे और जीआईएस सर्वे को अभी नहीं लागू करने की बात कही। जिसके बाद सभी पार्षदों ने मेयर के इस फैसले का तालियां बजाकर स्वागत किया। मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि निगम अधिकारी जनता के बीच गये ही नहीं। पारदर्शिता के साथ सर्वे किया जाएगा। भवनों का सर्वे सही तरीके से करके तीन महीने बाद जीआईएस पर बात की जाएगी।

सवाल-जवाब पर उलझे पार्षद

नगर निगम अधिकारियों से जवाब पूछने को लेकर आपस में पार्षद उलझ गए। जबकि, कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने वाली जगह को लेकर भी पार्षद संदीप गोयल और राजीव काले पार्षद संजय सैनी से उलझ गए। ऐसे में बहस होने के चलते पार्षद संजय सैनी सदन छोड़कर बाहर चले गए।

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/councilors-anger-erupted-in-municipal-corporation-executive-meeting-regarding-house-tax-and-garbage-disposal/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments