शामली। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भाजू में इंटरचेंज की मांग को लेकर गुस्साए किसानों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। किसानों की एनएचएआई के परियोजना निदेशक से भी नोकझोंक हुई। धरने में पहुंचे कल पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक कट नहीं मिलेगा, किसानों का धरना जारी रहेगा।
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भाजू गांव के पास शामली और मुजफ्फरनगर के किसान इंटरचेंज की मांग कर रहे है। जिसको लेकर पिछले दो दिन तक किसानों ने हाईवे पर काम नहीं होने दिया। शुक्रवार को निर्माण कंपनी के फिर से काम करने के लिए जाने की सूचना पर सुबह 11 बजे ही काफी संख्या में किसान भाजू में पहुंचे और कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर धरना शुरू कर दिया।
इस दौरान किसानों की एनएचएआई के परियोजना निदेशक से भी नोकझोंक हुई। राकेश टिकैत ने कहा कि इतने समय से किसान कट की मांग कर रहे हैं, मगर मांग को पूरा नहीं किया जा रहा। कहा कि किसान कोई बाहरी देश से थोड़ी आया है। एनएचएआई के अधिकारियों ने इस मामले में किसानों से बात तक करनी मुनासिब नहीं समझा है। कहा कि कट से कई गांव के ग्रामीणों को फायदा होगा। जब तक कट नहीं मिलेगा, तब तक किसानों का धरना जारी रहेगा। यदि मांग पूरी नहीं हुई तो हर गांव में हाईवे पर कट लगा दिए जाएगे। सूचना पर एडीएम संतोष कुमार, एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। एडीएम ने कहा कि किसानों की मांग से उच्चाधिकारियों को फिर से अवगत कराएंगे।