Home उत्तर प्रदेश Meerut साहब! मेरा ई-रिक्शा दिला दो या फिर रोजगार

साहब! मेरा ई-रिक्शा दिला दो या फिर रोजगार

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। ई रिक्शा चोरी होने के बाद मलियाना निवासी अर्जुन के सामने परिवार को पालने का संकट खड़ा हो गया है। गुरुवार को अर्जुन अपने परिवार को लेकर फिर पुलिस आॅफिस पहुंच गया और मदद की गुहार लगाई।

उसका कहना था कि अफसर या तो उसका ई रिक्शा ढूंढकर दें या फिर कहीं रोजगार दिला दें। फिलहाल अर्जुन को ई रिक्शा ढूंढ निकालने का भरोसा दिलाया गया है। पुलिस आॅफिस पर सुनवाई के दौरान अर्जुन ने कहा कि वह बेरोजगार हो गया है। अपने परिवार को पालने के लिए उसने ब्याज पर रुपया उठाया था और तब जाकर. ई रिक्शा खरीदा था। एक साल ही हुआ था कि ई-रिक्शा चोरी हो गया। जहां पुलिस मौजूद थी। इससे भी बड़ी लापरवाही यह रही कि सिविल लाइन पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने तक की जहमत
नहीं उठाई।

 

यह खबर भी पढ़िए- 

Meerut News: कमिश्नरी पर किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here