शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ कॉलेज मेरठ में संचालित सभी स्नातक पाठ्यक्रम अर्थात बीए, बीएससी एवं बीकॉम में शैक्षिक सत्र 2024-25 के समस्त अप्रवेशित पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची से द्वितीय ओपन मेरिट तैयार की जानी है।
यह द्वितीय ओपन मेरिट 4 सितंबर 2024 को 6:00 बजे तक घोषित कर दी जाएगी। इस द्वितीय ओपन मेरिट में स्थान बनाने के लिए छात्र-छात्राएं महाविद्यालय की वेबसाइट www.meerutcollege.edu.in पर दिनांक 2 सितंबर 2024 से 4 सितंबर 2024 को 3:00 बजे तक प्रवेश लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदन पत्रों से रिक्त सीटों के सापेक्ष दिनांक 04/09/2024 को सांय 6:00 बजे तक द्वितीय ओपन मेरिट घोषित कर दी जाएगी।
द्वितीय ओपन मेरिट से प्रवेश 05 एवं 06 सितंबर को किए जाएंगे। यदि फिर भी स्थान बचते हैं तो द्वितीय ओपन मेरिट की दूसरी सूची से प्रवेश 7 सितंबर 2024 को पूर्ण कर दिए जाएंगे