लखनऊ। प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने और रोस्टर खत्म करने की उपभोक्ता परिषद की मांग पर पावर कॉरपोरेशन ने नियामक आयोग में जवाब दाखिल कर दिया है। इसमें कहा है कि परिषद का प्रस्ताव स्वागत योग्य है। इस पर कॉरपोरेशन की ओर से तकनीकी एवं वाणिज्यिक पहलुओं पर विश्लेषण कर रहा है।
प्रदेश में एक जुलाई से 24 घंटे बिजली आपूर्ति खत्म कर रोस्टर प्रणाली लागू कर दी गई है। इसके तहत ग्रामीण इलाके में 18 घंटे, नगर पंचायत में 21.30 घंटे और जिला मुख्यालय पर 24 घंटे का रोस्टर लागू कर दिया गया। उपभोक्ता परिषद ने इस आदेश के विरोध में नियामक आयोग में जनहित प्रस्ताव दाखिल करते हुए विरोध जताया। तीन जुलाई को दाखिल प्रस्ताव पर अब नियामक आयोग में कॉरपोरेशन ने जवाब दाखिल किया है। इसमें कहा कि उपभोक्ताओं के हित में उन्हें 24 घंटे बिजली देने का परिषद का प्रस्ताव स्वागत योग्य है। परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि कॉरपोरेशन का जवाब संतोषजनक नहीं है। जल्द से जल्द रोस्टर खत्म कर 24 घंटे आपूर्ति शुरू की जाए।