शारदा रिपोर्टर मेरठ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मेरठ महानगर नवचंडी नगर (माधव शाखा) द्वारा आयोजित रक्षाबंधन उत्सव में शामिल होकर परम् पवित्र भगवा ध्वज तथा स्वयंसेवक बंधुओं को रक्षासूत्र बांधा। इस अवसर पर पूर्वी महानगर बौद्धिक प्रमुख डॉक्टर दयानंद द्विवेदी का पाथेय प्राप्त हुआ।
डा. दयानंद ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मूलभूत कार्यों जैसे व्यक्ति निर्माण, समरस समाज निर्माण, समाज संगठन आदि रक्षाबंधन के आधारभूत मूल्यों के साथ मेल होते हैं, इसलिए संघ की शाखाओं में मनाये जाने वाले राष्ट्रीय उत्सवों में रक्षाबंधन भी शामिल है।
इस दौरान विभाग कार्यवाह अवनीश पाठक, नवचंडी नगर कार्यवाह कुमार किसलय, माधव शाखा कार्यवाह अशोक, माधव शाखा मुख्य शिक्षक विनय कुमार, और सभी स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।