- थ्रीलर मूवी जैसी कहानी है बरेली के सीरियल किलर कुलदीप गंगवार की।
सौतेली मां की नफरत ने बना दिया सीरियल किलर, करीब आधा दर्जन से जयादा की हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार कर किया खुलासा
जिस सौतेली मां के वजह से हुआ हिंसक उसी से खाता था खौफ : एसपी दक्षिणी गानुष पारीक व एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने आरोपी कुलदीप से पूछताछ की। उसके बारे में दूसरी जगह से भी जानकारी जुटाई तो पता लगा कि यह संपन्न परिवार का युवक है। उसके पिता के पास अपना मकान और 40 बीघा जमीन है। उसकी दो बहनें हैं। उसकी मां की मौत हो चुकी है। पिता बाबुराम ने उसकी मां के जीवित रहते ही दूसरी शादी कर ली थी।
RELATED ARTICLES