- गन्ना बकाया भुगतान और एमएसपी की गारंटी सहित कई मांगों को लेकर पंचायत के बाद दिया ज्ञापन।
तिरंगा यात्रा लेकर किसानों ने घेरी कमिश्नरी, मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
ट्रैक्टर मार्च के दौरान पिछले माह दिए गए ज्ञापन की समस्याओं को भी अधिकारियों के सामने रखा जाएगा। मेरठ में ट्रैक्टर तिरंगा मार्च को लेकर गुरुवार को भी नंगलाताशी कंकरखेड़ा में बैठक हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कार्यकतार्ओं से अधिक से अधिक संख्या में कमिश्नरी पहुंचने का आह्वान किया था। जिसके बाद शुक्रवार सुबह से ही जहां पुलिस प्रशासन ने मंडलायुक्त कार्यालय और कलक्ट्रेट की घेराबंदी कर दी थी। वहीं किसानों का भी ट्रैक्टर लेकर कमिश्नरी के सामने पहुंचना शुरू हो गया था।
RELATED ARTICLES