Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ: विद्युत कटौती के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया धरना

मेरठ: विद्युत कटौती के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया धरना

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहरभर में हो रही घोषित बिजली कटौती के विरोध में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता शनिवार को ऊर्जा भवन में धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए बिजली कटौती की समस्या के समाधान की मांग की। प्रदर्शन कर रहे कार्यकतार्ओं ने बताया कि चुनाव के दौरान योगी सरकार ने शहर में 20 घंटे और देहात में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का वादा किया था। लेकिन, चुनाव जीतने के बाद योगी सरकार अपने सारे दावे भूल गई। जिसके चलते जनता को इस भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है।

प्रदर्शन कर रहे जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने बताया जब से भाजपा सरकार केंद्र और प्रदेश में आई है, तभी से ना तो किसानों की समस्याओं का समाधान हुआ है और ना आम इंसान को महंगाई से कुछ राहत मिली। जबकि, बढ़ती महंगाई से लोग परेशान है और इन सभी चीजों का सरकार के पास कोई समाधान नहीं।

 

उन्होंने बताया कि इस साल पड़ने वाली गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड दिए हैं। जबकि, इस भीषण गर्मी में लोगों को गर्मी से राहत पाने के लिए बिजली तक नहीं मिल रही है। उन्होंने बताया कि शहर के अधिकांश इलाकों में सुबह से ही बिजली गुल हो जाती है और जब कुछ समय के लिए आती है तो वाल्टेज ना के बराबर होता है। जिसके चलते ना तो कूलर और पंखे सही तरीके से काम करते हैं और ना ही लोगों को पानी नसीब होता है।

प्रदर्शन कर रहे हैं कार्यकतार्ओं ने कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, संजय कटारिया, रोबिन नाथ उर्फ गोलू भाई, रंजन शर्मा, रीना शर्मा, सलीम शाह, नसीम कुरैशी, कुलदीप सिंह, विधा कुमारी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here